रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
12 वर्षों बाद धनेश्वर मंदिर मे होने वाले महायज्ञ के 9वे दिवस के समापन के सुअवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल रहे उपस्थित।
यज्ञ के दौरान 9 दिनो तक जखोली के पूर्व जेष्ठ प्रमुख व (पीसीसी) सदस्य अर्जुन सिह गहरवार सभी श्रर्दालुओ के लिए की भंडारे की व्यवस्था
जखोली - विकासखंड जखोली के पट्टी लस्या के ग्राम धान्यू के धनेश्वर मंदिर मे 12साल मे होने वाला भव्य व दिव्य महायज्ञ का आज ग्यारह फरवरी को नवें दिवस पर आचार्यगणो द्वारा सहस्र आहुतियां देकर इस महायज्ञ का विधिवत रूप से समापन हो गया है यज्ञ के इस अंतिम दिन सैकड़ो श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन किये।
इस महायज्ञ के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि विकासखंड जखोली के ब्लाक प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख डाक्टर महावीर सिह नेगी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख अर्जुन सिह गहरवार व
कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलनी ने कार्यक्रम मे शिरकत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर सिह कैन्तूरा ने की इस महायज्ञ के शुअवसर पर मुख्य अतिथि इस धार्मिक अनुष्ठान को निर्वघन व सफलतापूर्वक रूप से निभाने के लिए महायज्ञ के समस्त पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाईयां दी। वही मुख्य अतिथि ने इस भव्य व दिव्य महायज्ञ मे लगातार नौ दिन तक
धनेश्वर महादेव मंदिर मे क्षेत्रीय जनता के लिए भंडारे देने मे अपना योगदान देने के लिए भी गहरवार जी भी समस्त क्षेत्र की जनता की ओर शुभकामनाएं दी
वही विशिष्ट अतिथि श्री अर्जुन सिह गहरवार ने अपने संबोदन कहा कि हमने अपने जीवन मे ऐसा महायज्ञ कभी नही देखा जो कि इन नौं दिनो मे धनेश्वर महादेव यज्ञ मे देखने को मिला उन्होंने इस महायज्ञ मे उपस्थित सैकड़ो भक्तगणो को भी धन्यवाद दिया कि जिन्होंने नौं दिनो तक अपना अमूल्य समय देकर इस धार्मिक कार्य मे बढ़.चढक़र अपना साथ दिया।
इस अवसर पर जेष्ठ प्रमुख अर्जुन सिह गहरवार, सुरेन्द्र प्रसाद, सचिव विनोद प्रसाद थपलियाल, रघुवीर सिह राणा, सकलानी, भगत सिह पुंडीर, विजेन्द्र सिह मेवाड़, विरेन्द्रसिंह राणा, गम्भीर सिह पवार, परमजीत सिह नेगी ,किशन सिह नेगी आदि उपस्थित रहे।


