थानों में गठित महिला हेल्पडेस्क कर्मियों हेतु पुलिस लाइन गोपेश्वर में किया गया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप के अंतर्गत गौराशक्ति एप के बारे में जागरुक करने एवं सभी महिलाओं को गौरशक्ति एप में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर जरूरत पड़ने पर
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

जनपद के सभी थानों में गठित महिला हेल्पडेस्क कर्मियों हेतु पुलिस लाइन गोपेश्वर में किया गया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए जनपद में सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप के अंतर्गत गौराशक्ति एप के बारे में जागरुक करने एवं सभी महिलाओं को गौरशक्ति एप में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस सहायता पाने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में  जनपद के सभी थानों में नियुक्त महिला कर्मियों के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को गौरशक्ति एप के संबंध में जागरूक कर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। 

इसी क्रम में आज दिनाँक 21.01.2023 को पुलिस लाइन गोपेश्वर सभागार में जनपद के सभी थानों में गठित महिला हेल्पडेस्क में नियुक्त महिला कर्मियों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन किया गया, जिसमें महिला हेल्पलाइन प्रभारी मीता गुसांई द्वारा सभी को उत्तराखंड पुलिस एप के अंतर्गत गौरा शक्ति मॉड्यूल से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद में सभी महिला पुलिस कर्मियों द्वारा गौरा शक्ति बैच वर्दी में अनिवार्य रूप से धारण किया जाएगा। 

     गौरशक्ति एप पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण किस प्रकार से किए जाएंगे एवं गौरशक्ति एप में अधिक से अधिक महिलाओं के रजिस्ट्रेशन करवाने तथा अपने-अपने थानों में महिला सीएलजी गठित कर प्रत्येक माह उनकी बैठक करने तथा थाना क्षेत्र में हॉटस्पॉट चिन्हित कर उनकी निगरानी करने, थाने में गठित QRT टीम के द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->