फायर सर्विस स्टेशन रुद्रप्रयाग के पास भीषण हादसा

रुद्रप्रयाग के पास भीषण हादसा, 2 की मौत, 1 घायल,25 जनवरी 2023 को देर रात्रि रुद्रप्रयाग रतूड़ा फायर सर्विस स्टेशन के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने
खबर शेयर करें:

 फायर सर्विस स्टेशन रुद्रप्रयाग के पास भीषण हादसा, 2 की मौत, 1 घायल



 25 जनवरी 2023 को देर रात्रि रुद्रप्रयाग रतूड़ा फायर सर्विस स्टेशन के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार SDRF को प्राप्त हुआ।

SDRF की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर टीम को प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया  गया कि घोलतीर से रतूड़ा के तरफ आते समय एक टाटा सूमो (वाहन संख्या- UK07TB 2547)  फायर स्टेशन के पास पुलिया पर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 80-90 मीटर गहरी खाई में गिर गया। 



दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 03 लोग सवार थे, जिसमे एक घायल को स्थानीय लोगो द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि दो अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।  जिनके शव वाहन में ही बुरे तरीके से फंसे हुए थे।

SDRF बचाव टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए कटर के सहायता से वाहन के  हिस्सों को काटकर  क्रेन के मदद से वाहन में फंसे दोनों शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस को आगे की कार्यवाही के लिए सुपर्द किया गया।


मृतक-

1.अंकित पुत्र श्री रघु लाल, 26 वर्ष

2. वासुदेव पुत्र श्री शोभाराम, 25 वर्ष


घायल - राहुल, पुत्र स्व0 श्री विजय लाल

सभी रतूड़ा के निवासी थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->