जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 06 में दाखिले के लिए आवेदन प्रारम्भ

खबर शेयर करें:

 जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 06 में दाखिले के लिए आवेदन प्रारम्भ।

भारत के विभिन्न राज्यों में संचालित 649 जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में दाखिले लेने के इच्छुक विद्यार्थियों  के लिए वर्ष 2023-24 के सत्र के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा जनवरी माह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर ली गयी है।

कक्षा 6 में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन फार्म निःशुल्क भर सकते हैं।


प्रवेश हेतु आवश्यक शर्तें-


* मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से कक्षा तीसरी, चौथी व पाँचवी की परीक्षा पास की हो।


* विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2011 से पहले ओर 30 अप्रैल 2013 के बाद न हो।

* उन्ही छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है जो वर्ष 2022-23 में कक्षा 5 में पंजीकृत होंगे।


* आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है।


* कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करना होगा।

* जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को किया जाएगा।

*  यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी।

* कक्षा 6 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा  का परिणाम जून 2023 में जारी होगा। 

* जो  छात्र इस प्रवेश परीक्षा में भाग नहीं लेंगे उन्हें किसी भी परिस्थिति में दूसरी बार चयन परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->