धारकोट मे 22 जनवरी किया जायेगा 9 दिवसीय शिवमहापुराण का भव्य आयोजन

जखोली के ग्राम पंचायत धारकोट मे 22 जनवरी किया जायेगा 9 दिवसीय शिवमहापुराण का भव्य आयोजन
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

जखोली के ग्राम पंचायत धारकोट मे  22 जनवरी से किया जायेगा 9 दिवसीय शिवमहापुराण का भव्य आयोजन।

जखोली- उत्तराखंड को देवभूमि  को यों  ही नही कहा जाता है, यहाँ के लोग हमेशा ही ईश्वर पर आस्था रखने वाले होते और अपने आप  और देवभूमि को असूर शक्ति से बचाने के लिए हवन,यज्ञ,महायज्ञ जैसे बड़े-बड़े धार्मिक कार्यों का आयोजन निरन्तर करते रहते है।

यही नही देवी-देवताओं की पूजा कर हमेशा अपने विश्वास को अपनी संस्कृति, परम्परा को यादगार बनाने का भी हर समय प्रयासरत रहते है।

आपको अवगत करा दे कि जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धारकोट सिलगढ मे 9 दिवसीय शिव महापुराण कथा  व अनुष्ठान का दिव्य एवं भव्य आयोजन 22 जनवरी रविवार  से किया जा रहा। इस भव्य शिवपुराण का आयोजन धारकोट ग्राम पंचायत के लगभग 183 परिवारों के द्वारा किया जायेगा।

यह भव्य आयोजन 30 जनवरी तक चलेगा।और माघ बसंतोत्सव मेला पर पूर्णाहुति के साथ समपन्न होगा। इस शिव महापुराण मे मुख्य कथावाचक व्यासाचार्य आचार्य प० चन्द्रशेखर नौटियाल के मुखारबिन्दु से कथा का वाचन किया जायेगा। साथ ही 24 जनवरी को गौरी तृतीय बर्ष 26 जनवरी को बसन्त पंचमी, सरस्वती पूजन, तक्षक पूजन, बागेश्वरी जयंती तथा लेखनी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

    जेष्ट उपप्रमुख नागेन्द्र पवांर ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिव पुराण के दौरान महायज्ञ मे 29 जनवरी को कलशयात्रा एवं शिव-पार्वती विवाह की भव्य एवं दिव्य झाँकी भी निकाली जायेगी।

 कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण कोटेश्वर महादेव के श्री श्री शिवानन्द गिरी जी महाराज आशिर्वाद देने हेतू भी शिवमहापुराण मे उपस्थित रहेंगे।

यज्ञ मे हर दिवस भंडारे का आयोजन किया जायेगा

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->