नपवाने के चक्कर में खुद नप गए दो अधिकारी।
जनपद पौड़ी की धुमाकोट तहसील अंतर्गत महिला राजस्व निरीक्षक ओर कानूनगो पर घुस लेने के ऑडियो वायरल मामले में जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक को निलंबित ओर कानूनगो का स्थानांतरण कर लिया है।
घुस के ऑडियो के सम्बंध में जांच अधिकारी लैंसडौन एसडीएम को बनाया गया था। जांच करने पर लेन देन की पुष्टि नही हो पाई है पर कर्मचारी निमयावली का उलंघन माना गया है जिसके आधार पर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा महिला राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर तहसील मुख्यालय लैंसडाउन अटैच ओर कानूनगो रमेश चन्द्र का तबादला कर धुमाकोट तहसील में कर लिया है। कानूनगो इस मामले में अप्रत्यक्ष रूप से था ।
यह घूसखोरी कितने जीवन बर्बाद कर देगी और कितने सपनों को लील देगी यह कोढ़ में खाज की तरह बीमारी है। जिसका समाधान घूसखोरी की तम्मन्ना पाले हुए का वीडियो या ऑडियो जैसे सबूत के साथ इनके चेहरे समाज के सामने आये के लिए सबको मिलकर काम करना होगा।