उत्तराखंड में अब बनेंगे परिवार पहचान पत्र

उत्तराखंड में अब बनेंगे परिवार पहचान पत्र,इस प्रमाणपत्र के बाद जाति, आय, स्थायी निवास, दिव्यांग प्रमाणपत्र आदि की अलग से कोई आवश्यकता नही पड़ेगी यह सब
खबर शेयर करें:

   उत्तराखंड में अब बनेंगे परिवार पहचान पत्र।

परिवार पहचान पत्र योजना के क्रियान्वयन को लेकर आज मुख्य सचिव डॉ एस0एस0 संधू ने सचिवालय में  बैठक ली।  परिवार पहचान पत्र योजना क्रियान्वयन कैसे हो पर अपर सचिव नियोजन श्री रोहित मीणा ने प्रस्तुतिकरण दिया।


मुख्य सचिव ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना का क्रियान्वन शीघ्र शुरू हो पर शीघ्र कार्य करने की जरूरत है जिसके लिए सभी विभाग आपसी  सामंजस्य ओर सहयोग से अपने विभाग से सम्बंधित डाटा को उक्त प्रमाणपत्रों के लिए आवश्यक सूचनाओं के लिए तैयार प्रपत्र पर देंगे। इसके डाटाबेस को तैयार करने के लिए प्रत्येक विभगा में नोडल बनाये जाएं जिससे कि आपसी सामंजस्य में सुगमता हो और योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से हो।

  परिवार पहचान पत्र के बारे में जानकारी देते हुए अपर सचिव रोहित मीणा ने बताया कि उत्तराखंड के निवासियों को इस प्रमाणपत्र के बाद जाति, आय, स्थायी निवास, दिव्यांग प्रमाणपत्र आदि की अलग से कोई आवश्यकता नही पड़ेगी यह सब डाटा परिवार पहचान पत्र में होगा जिससे कि उत्तराखंड के हर परिवार को अलग अलग प्रमाणपत्र की आवश्यकता न होकर एक ही प्रमाणपत्र में सभी सूचनाएं सन्निहित होगी जिससे आम उत्तराखण्ड के निवासी  को लाभ मिलेगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->