भरकेश्वर महादेव मंदिर नवनिर्माण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

गढ़वाल के श्री महंत शिवानंद गिरी महराज ने भगवान भरकेश्वर महादेव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गौरीशंकर के रूप में आदिकाल से स्थापित स्वंयभू शिवलिं
खबर शेयर करें:

रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

भरकेश्वर महादेव मंदिर नवनिर्माण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में केदारघाटी के तीन सौ से भी अधिक धार्मिक, समाजिक, सांस्कृतिक और शिक्षा एवं पत्रकारिता जगत की हस्तियों को सम्मानित किया गया।

मंचासीन गणमान्य अतिथि गढ़वाल के श्री महंत शिवानंद गिरी महराज ने भगवान भरकेश्वर महादेव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गौरीशंकर के रूप में आदिकाल से स्थापित स्वंयभू शिवलिंग बष्टी ग्राम में जगत कल्याण के लिए स्थित है। भक्तों द्वारा इस प्राचीन मंदिर का निर्माण भव्य और दिव्य रूप में कर धर्म ध्वजा को पुनर्स्थापित किया गया है। अब युगों युगों तक इसकी ख्याति रहेगी।

समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुई केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कार्यक्रम आयोजकों को बधाई देते हुऐ कहा गाँव समाज के प्रति ऐसे सद कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है। बष्टी गाँव के सफल उद्यमी और समाजसेवी सुदंर सिंह भंडारी क्षेत्र की प्रतिभाओं और गाँव की आधारशिला मातृशक्ति को सदैव प्रोत्साहित और सम्मानित करते है। गाँव के प्रति उनका यह स्नेह और समर्पण पूरे समाज के लिए गौरवपूर्ण है।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुदंर सिंह भंडारी ने बताया कि भगवत प्रेरणा से श्री भरकेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण संपन्न हुआ है। इस अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान कर हम सभी बष्टी ग्राम वासी धन्य हुए है। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण करने वाले स्थानीय शिल्पकार को स्वर्ण माला भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम मे सहायक अध्यापिका ललिता रौतेला ने शिव स्तुति पाठ पर मोहक नृत्य वाटिक की शानदार प्रस्तुति दी।कार्यक्रम मे क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक महिला मंगलदल व महिला किर्तन मंडलियो को सामग्री भी प्रदान की गयी

इस अवसर पर केदारनाथ मंदिर के पुजारी और व्यवस्थापक, महंत तुंगेश्वर मंदिर त्यूंग भवनानंद पुरी, महंत भरकेश्वर मंदिर अमृतानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश चमोला, उम्मेद सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित कलम सिंह राणा, प्रख्यात कवि ओमप्रकाश सेमवाल, जगदंबा चमोला,अगस्त्यमुनि ब्लाक के पूर्व  प्रमुख घनानन्द सती बरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुन्दरियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष अगस्त्यमुनि नवीन बिष्ट, राज्यपाल पुरस्कार सम्मानित शिक्षक माधव सिंह नेगी, वीरंगना संगठन की माधुरी नेगी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद गंगाराम सकलानी ने किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->