जिस सम्पत्ति को बनाने के लिए उजाड़े दूसरों के अरमान आज वही सम्पत्ति प्रशासन द्वारा की जा रही ध्वस्त।
पेपर लीक के मास्टरमाइंड हाकम सिंह के अवैध रिजॉर्ट का हो रहा ध्वस्तीकरण।
UKSSSC भर्ती परीक्षा के मुख्य आरोपी हाकम सिंह के रिसोर्ट पर हुई कार्यवाही।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई धांधली ने पुरे उत्तराखण्ड में बवाल मचाये रखा जिसका मुख्य सूत्रधार कौन था या है यह अभीतक पता नहीं चल पाया है। मोरी क्षेत्र से सबसे अधिक अभ्यर्थियों का चयन और इस गिरोह के तार अन्य प्रदशों तक मिलें हैं जिसकी जांच STF कर रही है और रोज नए नए खुलासे हो रहें हैं जो चिंता का विषय है।
हाकम सिंह का नाम सबसे पहले इस धाँधली में सामने आया और धांधली के एवज में अकूत धनराशि एकत्र करने वाले हाकम की कुण्डली खगालनि जाँच एजेंसियों ने शुरू की। अपनी राजनीति पहुंच के कारण ही हाकम सिंह ने वन भूमि पर कब्जा करके आलिशान रिसोर्ट बनाया था जो कि 85 प्रतिशत अवैध भूमि पर बना है।
आज हाकम सिंह के सांकरी स्थित रिसॉर्ट पर प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है ऐसे पता नहीं कितने हाकम अभी बाकी हैं जिनकी जाँच चल रही है और उम्मीद है कि गलत तरीके से कमाई गयी सम्पत्ति को इसप्रकार ही जमींदोज किया जायेगा।