रामरतन पवांर/जखोली
शिक्षक संघ के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी का प्रथम बार श्रीनर पधारने पर शिक्षक व स्थानीय लोगो ने किया जोरदार स्वागत।
श्रीनगर। राजकीय शिक्षक संघ देहरादून के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी का पहली बार श्रीनगर पहुंचने पर शिक्षकों व स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए अभिनन्दन किया है। इस दौरान कण्डारी ने भी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों व छात्र छात्राओं की ज्वलंत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया है।
सोमवार को प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर श्रीनगर के न्यू कमलेश्वर मौहल्ला स्थित कण्डारी कण्डारी आवास में आयोजित नागरिक सम्मान समारोह का संचालन करते हुए राजकीय शिक्षक संघ जखोली रुद्रप्रयाग के पूर्व अध्यक्ष सुनील मैठाणी ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी का माल्यार्पण कर स्वागत कर बधाई देते हुए कहा कि कण्डारी की जीत से शिक्षकों की ज्वलंत समस्याएं हल होंगी।
इस दौरान कर्णप्रयाग ब्लाक के राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र मोहन सिंह रावत,कमलेश बलूनी, बीरेंद्र सिंह राणा, सन्तोष नेगी आदि शिक्षकों ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए बधाई दी है।
इस अवसर पर डा.ताजबर कण्डारी, देहरादून के राशिसं के शीशपाल सिंह कण्डारी, राकेश चन्द्र गोस्वामी, हरीश चंद्र सेमवाल, कैप्टन सुरेंद्र सिंह नेगी,सीमा कण्डारी,आयुष कण्डारी आदि मौजूद थे।