रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का फिर से कब्जा

18 सदस्यीय जिलापंचायत में 11 मत अमरदेई शाह व विपक्ष ज्योति देवी को मिले 06 मत। एक सदस्य ने मतदान में भाग नहीं लिया
खबर शेयर करें:

 रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा का फिर से कब्जा। 

रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद  उपचुनाव के परिणाम में अमरदेई शाह 05 मतों से विजयी। 

अमरदेई शाह पर सदस्यों द्वारा फिर से जताया  विश्वास  

18 सदस्यीय जिलापंचायत में 11  मत अमरदेई शाह व विपक्ष ज्योति देवी को मिले 06 मत।  एक सदस्य ने मतदान में भाग नहीं लिया। 

राजनीति में शह और मात का खेल है चुनाव और इस बार फिर से रुद्रप्रयाग जिलापंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में भाजपा ने अपना परचम फहराया है। 

राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं की कहावत को इस उपचुनाव ने चरितार्थ किया है कोई कब साथ देगा कब साथ छोड़ेगा ये कोई नहीं  सकता। जिस तरह से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और माहौल कैसे बनाया गया था यह सब देखकर राजनीति के जानकार भी अचम्भित थे और आज चुनाव परिणाम के बाद अचम्भा होना और कयास लगाए जाने की स्थिति बनी है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 14 सदस्य चार माह पहले अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये थे जिसके बाद तत्कालीन अध्यक्ष अमरदेई शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था उन्हीं में कुछ सदस्य जब अध्यक्ष पद के नामांकन हुआ तो प्रस्तावक और अनुमोदक बनने से स्पष्ट हो गया था कि अध्यक्ष पद पर दुबारा से अमरदेई शाह का चुनाव होना तय है। 

आज हुए मतदान के बाद मतगणना में कुल 18 मत पड़े जिसमें 11 मत अमरदेई शाह भाजपा समर्थित प्रत्याशी पक्ष में, 06  मत श्रीमती ज्योति देवी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में और 1 सदस्य द्वारा मतदान की प्रक्रिया में भाग नहीं लिया गया।  विजयी उमीदवार अमरदेई शाह 05 मतों से विजयी घोषित हुई जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी  कार्यकर्ताओं द्वारा विजयी जुलूस निकालकर  इजहार किया।  

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->