उपजिलाधिकारी जखोली के माध्यम से मुख्यमंत्री ‌को भेजा 11‌ सूत्रीय मांग पत्र

अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जखोली में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित,वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलि
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी जखोली के माध्यम से मुख्यमंत्री ‌को भेजा 11‌ सूत्रीय मांग पत्र।

जखोली। अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जखोली में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित कर वयोवृद्ध नागरिकों को सम्मानित कर सर्व सम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने उपजिलाधिकारी जखोली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय ज्ञापन भेजा है। 

     रविवार को विकासखण्ड जखोली सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करने चाहिए ताकि वृद्धावस्था में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान होता रहे। 

      विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी जखोली परमानन्द राम ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए विशेष योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका लाभ वयोवृद्ध नागरिकों को मिल रहा है। 

     सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मुरलीधर भट्ट, सज्जन सिंह राणा, फूलदेई देवी सहित अन्य चार बुर्जुग महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक योगगुरु कृपाल सिंह पंवार व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व लेखक उम्मेद सिंह रौथाण ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित समस्याओं को रखा व वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से युक्त 11 सूत्रीय ज्ञापन पत्र का वाचन कर उपजिलाधिकारी जखोली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है।

        इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों की कार्यकारिणी का गठन कर सर्व सम्मति से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चण्डी प्रसाद चमोली को संरक्षक, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सत्यप्रसाद भट्ट व सह अध्यक्ष सेवानिवृत्त बीडीओ विक्रम राज को अध्यक्ष चुना गया है। 

       कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य धूम सिंह चौहान को उपाध्यक्ष, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक उम्मेद सिंह रौथाण को सचिव व सेवानिवृत्त सुबेदार महावीर सिंह नेगी को कोषाध्यक्ष चुना गया है। इस अवसर पर मेहरबान सिंह रावत आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->