बनबसा में हुई युवक की मौत, उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते पर हुई मौत।
चम्पावत के युवक की बनबसा में हुई मौत, होटल में बिगड़ी तबियत, उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते पर हुई मौत।
रात्रि विश्राम के लिए अपने दोस्तों के साथ बनबसा में एक निजी होटल में रुके एक युवक की अचानक तबियत खराब हो गयी जिसे उपचार के लिए खटीमा ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार निखिल पुत्र रूप सिंह कठायत (25 साल) की तबीयत सुबह अधिक खराब होने के चलते उसके दोस्त उसे खटीमा उपचार के लिए ले जाए जा रहे थे। युवक ने खटीमा पहुंचने से पूर्व ही दम तोड़ दिया।
स्थानियों द्वारा दी गयी सूचना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक के शव को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर मोर्चरी में रखा गया है। थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि युवक के मित्रों द्वारा सूचना मिलने पर युवक निखिल पुत्र रूप सिंह कठायत निवासी चम्पावत को कब्जे में लेकर टनकपुर उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है।
घटना की सूचना परिजनों को पुलिस द्वारा दे दी गई है। आगे कार्यवाही परिजनों के आने के बाद की जाएगी। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं और आगे की कार्रवाई परिजनों के आने के बाद करने की बात कह रही है।