रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
बुढ़ना हंस फाउंडेशन के तत्वावधान मे आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
जखोली-हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली पौड़ी गढ़वाल द्वारा विकासखंड जखोली के बुढना (फतेड़ू) राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल स्थान कैलखण्ड मे 17सितंबर शनिवार को बरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।जिसमे कि विभिन्न प्रकार के रोगो का उपचार किया गया।
नागरिक स्वास्थ्य शिविर के दौरान स्वास्थ्य शिविर मे उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का चिकित्सको द्वारा स्वस्थ परीक्षण किया गया।
जिसमे कि आंखो से सम्बन्धित नेत्र विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सर्जन आदि चिकित्सको के द्वारा रोगो की निःशुल्क जांच करने के पश्चात उपचार कर दवाईयां उपलब्ध करायी शिविर मे लोगो को निशुल्क चश्मे भी बितरित किये गये।
शिविर मे जांच के दौरान अगर कोई व्यक्ति गम्भीर रोगो से पीड़ित होने पर सर्जरी की सुविधा व निशुल्क वाहन की सुविधा हंस फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध कराने की भी सुविधा मौजूद थी।
जनरल ओपीडी कैम्प मे 140 पेशेन्टो की जांच की गयी जिसमें से 40 मरीच अस्पताल के लिए रेफर 18 मरीच आंख के आपरेशन हेतू निशुल्क रेफर किये गये।
हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित इस निशुल्क कैम्प मे डाक्टर प्रदीप, कार्डिनेटर दीपक गुसांई, नेत्र विशेषज्ञ अतुल कुमार, स्टाफ नर्स ज्योति नेगी, संतोष कुमार, नवीन काकत्वान, मीनाक्षी रावत सहायिका साथ ही बुढ़ना की ग्राम प्रधान आरती देवी मौजूद थी वही विशेष सहयोग फार्मेसिस्ट राहुल पैन्यूली होम्योपैथिक अस्पताल बुढना का रहा।