प्रभात पुरोहित/संवाद सहयोगी चमोली।
बद्रीनाथ धाम की पहाड़ियों पर मौसम का पहला हिमपात।
श्री बद्रीनाथ धाम में हिमपात यात्रियों के चेहरे खिले।
ऊँचे पहाड़ी क्षेत्रों में बीते तीन दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश से ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में मौसम बदल गया है। बद्रीनाथ धाम की पहाड़ियों पर मौसम का पहला हिमपात हुआ है। जबकि केदारनाथ धाम में बारिश जारी है। दोनों धामों में हल्की ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश चेतावनी और क्षेत्र बारिश के चलते केदारनाथ की यात्रा श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है और केदारनाथ से वापस आ रहे यात्रियों को सोनप्रयाग भेजा जा रहा है जिससे कि यात्री और यात्रा सुरक्षित रहे।
आज प्रातः बद्रीनाथ की पहाड़ियों में मौसम का पहला हिमपात हुआ है। लगातार रही बारिश कारण पहाड़ों में ठंड ने दस्तक दे दी है। बद्रीनाथ की ऊंची पहाड़ियों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है जिसका आनंद यात्रियों द्वारा खूब लिया जा रहा है। वहीं केदारनाथ में तीन दिन से लगातार बारिश जारी है। दोनों धामों में मौसम की बारिश से ठंड बढ़ गई है। पहाड़ों लगातार बारिश के कारण प्रशासन द्वारा समय समय पर निर्देश दिए रहें हैं अतिआवश्यक होने यात्रा करें।