फर्जी लिस्ट मामले में RSS कार्यकर्ताओं की चिठ्ठी पर तुरंत कार्यवाई

बिना फेक्ट चेक किये सोशियल मीडिया पर डाल दी लिस्ट,पुलिस ने दर्ज किया मामला, फर्जी लिस्ट का मामला,युद्धवीर सिंह,
खबर शेयर करें:

 फर्जी लिस्ट मामले में RSS कार्यकर्ताओं की चिठ्ठी पर तुरंत कार्यवाई।

फर्जी लिस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल कर संघ परिवार व पदाधिकारियों मे कर रहे है फूट डलवाने का काम।

सोशियल मीडिया पर प्रसारित एक फर्जी लिस्ट जिसमें अपने सगे सम्बन्धियों को नोकरी दिलाना दिखाया गया था और संघ की छवि को धूमिल किया जा रहा था इसपर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर संघ के पदाधिकारियों को बदनाम करने वाली खबर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

वैसे तो उत्तराखंड मे फर्जी भर्ती घोटाले के बोलबाला पर जनता का हल्ला बोल लगातार जारी।लेकिंन कुछ लोग सोशल मीडिया पर भर्ती घोटाले की फर्जी लिस्ट डालने मे गुरेज नही कर रहे है। 

   आपको बता दे कि आज दिनांक 17/9/22 को वादी  दिनेश सेमवाल प्रांत कार्यवाहक आरएसएस उत्तराखंड प्रांत द्वारा एक एफआईआर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर दी गई जिसमे उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव द्वारा वर्ष 2017 से 2022 के मध्य पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगाने के फर्जी, कूटरचित दस्तावेज कुछ लोगो द्वारा भ्रामक सूची बनाकर फेक आईडी द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है।

  जबकि बर्णित लिस्ट पूर्ण रूप से फर्जी है जो केवल कुछ लोगो द्वारा स्वयं सेवक संघ व पदाधिकारियों को बदनाम करने के लिए प्रचारित किया जा है।ये लोग संघ परिवार मे घृणा व बेमनस्य का बातावरण फैलाने की कोशिश कर रहे है ताकि  फूट डाली जा सके।

 एफआईआर में कहा गया है की उपरोक्त फर्जी कूट रचित लिस्ट में उल्लेखनीय लोग न तो उक्त स्थान पर नियुक्त है न तो कार्यरत है। भ्रमित खबर को फैला कर समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाया जा रहा है।

प्रथम सूचना मिलने के बाद सीसीपीएस देहरादून पर धारा 501/505 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

  बिना किसी फेक्ट चेक के खबरों को फैलाकर किसी के दामन को दागदार बताना यह कतई भी उचित नही है सस्ती लोकप्रियता के चलते किसी की भावनाओं से खेलना किसी भी सूरत में जायज नही ठहराया जा सकता है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->