लम्बे समय से फरार चल रहे शातिर वारन्टी को जोशीमठ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चमोली- पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में गैर जमानती वारंट वाले अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में अभियुक्त हर्षवर्धन सिंह पुत्र स्वरुप सिंह निवासी अपर बाजार जोशीमठ जनपद चमोली से संबंधित फौजदारी वाद संख्या 187 /2018 अंतर्गत धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। किंतु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से लगातार बच रहा था।
पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु उपनिरीक्षक अजीत कुमार, मoउ नि सुधा रावत व कांस्टेबल सुनील चौहान सहित तीन लोगो की टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.09.2022 को उक्त वारंटी को समय 14:32 बजे नन्दा देवी तिराहा जोशीमठ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।