राजेश भट्ट/गढ़वाल डेस्क
भाजपा अपने भ्रष्टाचार में सम्मिलित मंत्रियों को निकाले मंत्रिमंडल से बाहर।
राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में होगा बेरोजगारों को न्याय दिलाने का आंदोलन - कांग्रेस।
परिवार पर लगे आरोपों की भी हो जांच।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप एवं कांग्रेश प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के विरुद्ध चलाए गए चरित्र हनन अभियान को भाजपा की दूषित मानसिकता का परिचायक बताया है पार्टी के दोनों नेताओं ने कहा कि स्वयं रजनी भंडारी एवं उनके पति बद्रीनाथ के विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने जब स्वयं सीबीआई जांच की बात कर दी है तो फिर इसके बाद भाजपा द्वारा उनके विरुद्ध घृणित अभियान चलाए जाने का कोई औचित्य नहीं है दोनों कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि रजनी भंडारी का इतिहास निष्कलंक रहा है ऐसे में उन पर झूठे आर्थिक अनियमितताओं के आरोप मिथ्या दोस से ज्यादा कुछ नहीं है उन्होंने भाजपाई आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया
पार्टी के दोनों नेताओं ने कहा कि अगर बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी या उनके परिजन भ्रष्टाचार में लिप्त होते तो श्री भंडारी विधानसभा की चौखट पर भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने के लिए एक बड़े आंदोलन का बिगुल न बजते अब जब भाजपा भ्रष्टाचार पर चारों तरफ से अपने को घिरा देख रही है तो वह कांग्रेसी के कुछ बड़े नेताओं को जबरदस्ती इस आग में झुलसा ने पर उतारू है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त योग्य नहीं है


