तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग आश्रम के पास बंद

तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग मयाली से 2 किमी घनसाली की और आश्रम में पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने के कारण सड़क बंद हो गई है
खबर शेयर करें:

 रामरतन पंवार / गढ़वाल ब्यूरो 

तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग आश्रम के पास बंद




रुद्रप्रयाग - पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है आज सुबह तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग मयाली से 2  किमी घनसाली की और  आश्रम में पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने के कारण सड़क बंद हो गई  है ।  जिससे घनसाली चिरबटिया आने जाने के लिये सड़क बंद होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सड़क पर मलबा आने की सुचना लोकनिर्माण विभाग रुद्रप्रयाग को दे दी गयी है।  सड़क खोलने के लिये जेसीबी मशीन विभाग द्वारा भेजी जा रही है ।

 जिस स्थान पर यह भूस्खलन हुआ है इसके ठीक ऊपर हाईटेंशन लाइन का टावर खड़ा है जो कि अधिक भूस्खलन होने से किसी दुर्घटना का कारण बन सकता है।  इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि यह टावर अभी सुरक्षित रह सकता है या इसे दूसरे स्थान पर स्थान्तरित किया जाये।  

विगत दिनों भारी भूस्खलन के कारण कुटमुणा पुल क्षतिग्रस्त हुआ था को आज  एक महीने बाद  बुरांसकांठा में पुल बनकर तैयार हुआ और आज  ही इस  पुल की टेस्टिंग कर इसपर वाहनों  आवाजाही शुरू हो गयी थी, इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से चिरबटिया क्षेत्र से विकासखंड मुख्यालय, तहसील और अस्पताल आने वालों के लिए भारी समस्या बनी हुई थी जिसका समाधान बेलीब्रिज का निर्माण होकर हो गया है, लेकिन लगातार बारिश होने से एक बार मयाली आश्रम में सड़क बंद हो चुकी है। घनसाली या चिरबटिया, त्यूखर आने जाने वाले मयाली जखोली वाले मोटर मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->