रामरतन पंवार / गढ़वाल ब्यूरो
तिलवाडा घनसाली मोटर मार्ग आश्रम के पास बंद
जिस स्थान पर यह भूस्खलन हुआ है इसके ठीक ऊपर हाईटेंशन लाइन का टावर खड़ा है जो कि अधिक भूस्खलन होने से किसी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि यह टावर अभी सुरक्षित रह सकता है या इसे दूसरे स्थान पर स्थान्तरित किया जाये।
विगत दिनों भारी भूस्खलन के कारण कुटमुणा पुल क्षतिग्रस्त हुआ था को आज एक महीने बाद बुरांसकांठा में पुल बनकर तैयार हुआ और आज ही इस पुल की टेस्टिंग कर इसपर वाहनों आवाजाही शुरू हो गयी थी, इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से चिरबटिया क्षेत्र से विकासखंड मुख्यालय, तहसील और अस्पताल आने वालों के लिए भारी समस्या बनी हुई थी जिसका समाधान बेलीब्रिज का निर्माण होकर हो गया है, लेकिन लगातार बारिश होने से एक बार मयाली आश्रम में सड़क बंद हो चुकी है। घनसाली या चिरबटिया, त्यूखर आने जाने वाले मयाली जखोली वाले मोटर मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं ।