रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
02 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज।
चमोली श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा लगातार अवैध रुप से बेची जा रही शराब के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुई है। शराब तस्करो के विरुद्ध चैकिंग के दौरान लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिo 13/8/2022 को कोतवाली कर्णप्रयाग के पुलिसकर्मी गस्त व शांति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थे तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग की स्कूटी में गौचर की तरफ से कर्णप्रयाग की तरफ शराब आ रही है।
इस सूचना पर पंच पुलिया के पास पुलिसकर्मियों द्वारा गौचर की तरफ से आ रही एक नीले रंग की स्कूटी UK 11A9352 पर सवार व्यक्ति को रोका और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम किरधन सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी रनतोली थाना गैरसैंण जिला चमोली बताया।
तलाशी में स्कूटी के पायदान पर रखी शराब की 2 पेटियां (12 बोतल MC dowell नंबर वन व्हिस्की व 12 बोतल सोलमेट व्हिस्की) के बरामद हुए। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0 सं0 40/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम किरधन पंजीकृत किया गया।