काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिह चीमा ने पत्रकारों के लिए किया अशब्दो प्रयोग

काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिह चीमा ने पत्रकारों के लिए किया अशब्दो प्रयोग, उतराखंड के समस्त पत्रकारों मे पूर्व विधायक के प्रति भारी आक्रोश। श्रमजी
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो


रूद्रप्रयाग के श्रमजीवी पत्रकारों ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन


काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिह चीमा ने पत्रकारों के लिए किया अशब्दो प्रयोग, उतराखंड के समस्त पत्रकारों मे पूर्व विधायक के प्रति भारी आक्रोश। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने की कड़ी आलोचना।


रुद्रप्रयाग। काशीपुर में पूर्व विधायक द्वारा पत्रकारों को अपशब्द कहने की घटना पर रुद्रप्रयाग में पत्रकारों ने विरोध व्यक्त किया है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्रवाई एवं पूर्व विधायक द्वारा दिए गए वक्तव्य को वापस लेने की मांग की है। 

    मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा पत्रकार साथियों को एक लिखित विज्ञप्ति में अपशब्द कहने व बिना जांच के पत्रकारों को अपराधी करार देने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। इस घटना का श्रमजीवी पत्रकार यूनियन घोर निंदा करती है। पत्रकारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

 ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, श्यामलाल सुन्दरियाल, शैलेंद्र रावत, देवेंद्र चमोली, अजय आनंद नेगी, कुलदीप राणा आदि शामिल थे।  

--------------  

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->