रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो,,,,
नशीली प्रतिबंधित दवाईयां बेचने वालों की खैर नही - पुलिस अधीक्षक चमोली।
चमोली- पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने के अभियान के क्रम में आज दिनांक 28/06/2022 को संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह, डॉक्टर पवन पाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग टीम ने संयुक्त रुप से मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। चैकिंग के दौरान सभी मेडिकल स्टोरों स्टॉक बुक , लाइसेन्स, दवाईयों से संबंधित रजिस्टर, और सी सी टी वी कैमरे चैक किये गये।
संयुक्त टीम ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश देते हुये कहा कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक बिना डाक्टर की परामर्श के किसी भी व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री ना करे। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित दवाइयां नहीं पाई गई।
इस दौरान एडीटीएफ प्रभारी मनोज नेगी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के नशा बेचने वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत महत्वपूर्ण सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीमें कार्यवाही करती है। पुलिस द्वारा समय-समय पर मेडिकल स्टोर संचालको की बैठक लेकर उन्हे हिदायत दी जाती है कि वह किसी भी सूलत में नशीली प्रतिबंधित दवाईयां न बेचे। हिदायतों की अवहेलना करने वाले मेडिकल स्टोर संचालको को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उक्त अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा