रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो....
श्री केदारनाथ मन्दिर के मुख्य गेट व प्रांगण मे घंटा लगाये जाने के संम्बंध मे मुख्य कार्यधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
केदारनाथ-केदारनाथ मे 2013 की आपदा के बाद सरकार द्वारा अनेक कार्य करवाये गये, लेकिन श्री केदारनाथ मन्दिर के मुख्य गेट पर व प्रांगण मे आज तक घंटा नही लगाया गया, जबकि इन दोनो स्थानो पर घंट लगाया जाना अति आवश्यक है।
इस संम्बंध मे श्री केदारनाथ मन्दिर के पूर्व पदाधिकारियों ने बद्रीनाथ -केदारनाथ मन्दिर मुख्य कार्याकारी, को एक ज्ञापन थमाया। मन्दिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि केदारनाथ मे देश बिदेशो से अनेक भक्तगण बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आते है। और इस विश्व प्रसिद्ध धाम के मुख्य गेट व प्रांगण मे घंटा न होना शोभा नही देता है। उन्होंने कहा है कि विगत कई वर्षों से पुरोहित समाज द्वारा बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी घंटे को नही लगाया गया है । जबकि मन्दिर मे घंटा भगवान के पास पहुँचने का एक माध्यम होता है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर गेट व प्रागंण मे यथाशीध्र घंटा नही लगाया जाता है तो मजबूर होकर हमे अषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष (एकादशी)शक्रवार से हम लोग स्वयं भूमि पूजन कर गेट व घंटा का निर्माण करेंगे। ज्ञापन देने वालो मे से किशन बगवाड़ी पूर्व अध्यक्ष केदार सभा, राजकुमार तिवारी महासचिव केदारनाथ सभा, आचार्य सन्तोष तिवारी, तेज प्रकाश तिवारी सदस्य केदारनाथ सभा, आचार्य संजय तिवारी, प० रोशन तिवारी आदि के हस्ताक्षर मौजूद है।