रूद्रप्रयाग मे भारतीय कम्युनिस्ट का नौवां जिला सम्मेलन हुआ सम्पन्न

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का नौवां जिला सम्मेलन 03 फरवरी को रूद्रप्रयाग के काली कमली धर्मशाला मे संपन हुआ,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो--


रूद्रप्रयाग मे भारतीय कम्युनिस्ट का नौवां जिला सम्मेलन हुआ सम्पन्न।



रुद्रप्रयाग- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का नौवां जिला सम्मेलन  03 फरवरी को रूद्रप्रयाग के काली कमली धर्मशाला मे संपन हुआ।

  जिला सम्मेलन मे बतौर मुख्य वक्ता के रूप मे कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भाकपा के राज्य सचिव समर भंडारी ने कहा कि पूरे देश मे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास से ध्यान हटाकर साम्प्रदायिक एजेंडे पर जनता ध्यान को बाँटने का षड़यंत्र  किया है।उन्होंने कहा कि जब से केन्द्र मे भाजपा की सरकार आयी है तब से जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धार्मिक उन्माद भड़काया जा रहा है।

  सम्मेलन मे भाकपा के वरिष्ठ नेता कामरेड गिरधर पंडित ने सम्मेलन के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि महँगाई के कारण दैनिक उपभोग की वस्तुए व डीजल, पेट्रोल, गैस के दाम लगातार बढ़ रहे है, सरकार महँगाई रोकने पर हर कदम नाकाम साबित हो रही है।इससे लगता है कि महँगाई, बेरोजगारी, व जनहित के मुद्दों पर राज्य व केन्द्र की सरकारे असफल हो गयी है। अपनी असफलताओं को छुपाने के लिये सरकार अपनी संघी ब्रिगेड के साथ सामप्रदायिक ऐजेण्डा चला रही है।

सम्मेलन मे उपस्थित प्रतिनिधियों के द्वारा स्थानीय,क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की गयी। पेयजल संकट एंव केदारनाथ यात्रा को मध्यनजर सड़को की खस्ताहाल को देखते हुये पार्टी ने जनांदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। 

  सम्मेलन मे कामरेड सुधीर रौथाण पार्टी के जिला महामंत्री  चुने गये। जयनारायण नौटियाल, महिशानंद जोशी, देवेश पंचमोला, बुद्धि राम पोखरियाल, हंसा रावत, डाक्टर पूनम भट्ट, बिजेन्द्र लाल, मोहन लाल तथा महावीर सिह बुटोला को जिला काउंसिल सदस्य चुने गये।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->