रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
खण्ड शिक्षा अधिकारी की धर्मपत्नी के निधन पर शोक ।
जखोली। खण्ड शिक्षा अधिकारी जखोली सीएल वर्मा की धर्मपत्नी गीता वर्मा 44 वर्ष के आकस्मिक निधन पर विकासखण्ड जखोली सहित जनपद रुद्रप्रयाग के शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्वांजलि दी है।
उनके निधन पर सीईओ वाईएस चौधरी, डायट प्राचार्य वीपी सेमल्टी, प्रधानाचार्य बजीरा शिव सिंह रावत, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह नेगी, प्रधानाचार्य वीएस मिंया, प्रधानाचार्य श्याम लाल आर्य, प्रधानाचार्य रोशन लाल सुपरियाल, प्रधानाचार्य सतीश सेमवाल, राशिसं जिलाध्यक्ष आनन्द जगवाण, ब्लाक अध्यक्ष सुनील मैठाणी, माशिसं जिलाध्यक्ष सुखदेव रावत, संजय सजवाण, बीरेन्द्र सिंह राणा, जीडी भट्ट, एमएस रावत, सुरेन्द्र शेखर, अजयपाल नेगी सहित शिक्षक कर्मचारियों ने श्रद्वांजलि व्यक्त करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है।