खानसौड़ मे 6 मई से शूरु होगा तीन दिवसीय मेले का आयोजन

खानसौड़ मे 6 मई से शूरु होगा तीन दिवसीय मेले का आयोजन,लस्या पट्टी के प्रसिद्ध नगेला देवता के नाम से अनेक देव डोलियों के नृत्य के साथ शूरु किया जाता है,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढवाल ब्यूरो।

खानसौड़ मे 5 मई से शूरु होगा तीन दिवसीय मेले का आयोजन।

जखोली-नागेन्द्र पर्टयन समीति जखोली लस्या के द्वारा 10 फरबरी को खानसौड़ मे मेले को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिस बैठक का आयोजन अवतार सिह राणा की अध्यक्षता मे समपन्न हुई।आपको बता दे कि पहाड़ की संस्कृति को कायम रखने के लिए पहाड़ों मे अक्सर देवी देवताओं की डोली नचाने की अनोखी परम्परा सदियों से प्रचलित होती आ रही है, जिसे पहाड़ मे थोलू के नाम से भी जाना जाता है जाता है।

जखोली के खानसौड़ मे आयोजित होने वाला मेला लस्या पट्टी के प्रसिद्ध नगेला देवता के नाम से अनेक देव डोलियों के नृत्य के साथ शूरु किया जाता है।

ज्ञात हो कि खानसौड़ मे यह तीन दिवसीय  नागेन्द्र देवता का यह मेला 5 मई को शूरू होगा। और 7 मई को समाप्त हो जायेगा।

बैठक मे मुख्य रुप से नागेन्द्र पर्टयन समिति के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिह मेवाड़, अवतार सिह राणा, सरत सिह गहरवार, प्रताप सिह नेगी, मालचन्द सिह रावत, बिरेन्द्र सिह राणा नौसारी, रणजीत सिह रावत प्रधान बच्वाड़, महावीर सिह नेगी, बलबीर चौहान, अषाड़ सिह राणा पूर्व प्रधान मखेत, रोशन सिह प्रेमदत्त,महावीर सिह नेगी, आदि लोग उपस्थित थे

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->