फायर सर्विस गोपेश्वर द्वारा कोठियालसैंण के जंगलों में लगी आग को तत्परता से बुझाया

फायर सर्विस गोपेश्वर द्वारा कोठियालसैंण के जंगलों में लगी आग को तत्परता से बुझाया
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़़वाल ब्यूरो


फायर सर्विस गोपेश्वर द्वारा कोठियालसैंण के जंगलों में लगी आग को तत्परता से बुझाया।

उत्तराखंड के कई जंगलो मे इस भारी गर्मी के चलते जगह जगह जगलो आग लगी हुई है जंगल धूं धूंकर जल रहे हैं,ऐसी स्थिति मे जंगलो  की आग बुझाने मे चमोली पुलिस वरदान साबित हो रही है। 

आपको बता दे कि चमोली पुलिस द्वारा 11 अप्रैल को  यातायात उपनिरीक्षक श्री दिगंबर उनियाल द्वारा फायर स्टेशन गोपेश्वर को 03:00 बजे सूचना दी कि कोठियालसैंण के जंगलबमें आग लगी हुई है जो कि आवासीय भवनों की तरफ काफी तेजी से बढ़ रही है।

   सूचना पर तत्काल फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम मय आवश्यक उपकरण  व दो फायर टेंडरों के घटनास्थल के लिए रवाना हुये, मौके पर जा कर दो टेंडरों की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुये हाई प्रेशर होजरील का प्रयोग कर आवासीय भवनों की तरफ बढ़ रही आग को पूर्ण रुप से रोका व बुझाया गया व आग से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। 

   फायर सर्विस द्वारा समय रहते एक बहुत बड़ी अग्नि दुर्घटना होने से रोकी गई।

फायर टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना करते हुए जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->