रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
चमोली पुलिस ने लौटाये 02 लाख 50 हजार के मोबाइल फोन।
मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे, 10 गुमशुदा मोबाइल फ़ोन बरामद कर किये गये उनके धारकों के सुपुर्द।
श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा जनता के गुम हुए मोबाइलों की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह को त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल फोन की बरामदगी किए जाने के लिए आदेशित किया गया।
मोबाइल रिकवरी सेल में नियुक्त कर्मियों द्वारा शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह मार्च 2022 तक खोये हुए मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से छानबीन शुरु की गयी। जिस पर 10 मोबाइलों को आई0एम0ई0आई0 के आधार पर विभिन्न स्थानों से रिकवर किया गया। पूर्व में 08 फोन मोबाइल धारकों को लौटा दिए गए हैं।
अपने गुम मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आये। कुछ ने कहा कि उन्हें मोबाइल दुबारा मिलने का विश्वास नहीं था, कुछ नें बताया कि मोबाइल पर सारे निजी कागजात थे जो गलत हाथों में न जाये इसे लेकर चिंतित थे।
मोबाइल प्राप्त करने कार्यालय में उपस्थित हुए मोबाइल धारक गणों से पुलिस अधीक्षक महोदया स्वंय रुबरु हुए और उन्हें मोबाइल वितरित किए, मोबाइल प्राप्त करने वाले आवेदकों ने पुलिस की इस अनुकरणीय कार्यवाही पर पुलिस टीम की ह्रदय से सराहना की गयी।
पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि आप लोगों की खुशी देख हमारी टीम का भी उत्साह बढ़ा है और सभी को सलाह दी कि अपने फोन में कभी भी व्यक्तिगत अति महत्वपूर्ण जानकारियाँ एंव फोटोग्राफ नहीं रखें, आपकी व्यक्तिगत जानकारियों को दुरुप्रयोग हो सकता है।