रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
नशे के तस्करों के खिलाफ चमोली पुलिस का एक्शन लगातार जारी।
चंडीगढ़ मार्का की 07 पेटी अवैध शराब बरामद, परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज।
चमोली- पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा लगातार नशे के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । जिसके लिए समस्त थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है।
जनपद को नशामुक्त बनाये जाने के क्रम में दिनांक 18.04.2022 को कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा नंदप्रयाग घाट रोड पर रात्रि चैकिंग के दौरान UK 07 Y 8800 (सेंट्रो कार) से 07 पेटी (84 बोतल) चंडीगढ़ मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।
जबकि अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही जा रही है।
अभियुक्त अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली चमोली में मु0अ0सं0 23/22, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।