बधाणीताल मे बैशाखी के पावन पर्व शूरु होगा दो दिवसीय पर्यटन मेले का शुभारंभ

बधाणीताल मे बैशाखी के पावन पर्व शूरु होगा दो दिवसीय पर्यटन मेले का शुभारंभ, मुख्यमंत्री करेंगे मेले का उद्घाटन, क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चोधरी
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़़वाल ब्यूरो।

बधाणीताल मे बैशाखी के पावन पर्व शूरु होगा दो दिवसीय पर्यटन मेले का शुभारंभ।

मुख्यमंत्री करेंगे मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सहित सहित सभी विषिष्ट अतिथि भी रहेंगे मौजूद।

जखोली -बधाणीताल मे हर बर्ष की भाँति इस साल भी आयोजित होने वाला  अप्रैल को दो दिवसीय पर्यटन एवं बैशाखी मेले का भव्य आयोजन किया जायेगा।

आपको बता दे कि प्रकृति के इस सुरम्य स्थल, नेसर्गिक छटाओं से भरपूर मध्य हिमालय की गोद मे स्थित भगवान बिष्णु  नारायण के पवित्र सरोवर बधाणीताल मे 14 व 15 अप्रैल को  बैशाखी के पावन पर्व पर मेले का शुभारंभ किया जायेगा। 

   इस पर्यटन मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के कर कमलो द्वारा किया जायेगा।  कार्यक्रम की अध्यक्षता रूद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिह चौधरी तथा जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह करेंगे।  साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप मे जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप प्रसाद थपलियाल, दिनेश उनियाल,  भाजपा अध्यक्ष रूद्रप्रयाग, बाचस्पति सेमवाल पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रूद्रप्रयाग, मेहरवान सिह रावत मंडल अध्यक्ष भाजपा जखोली, श्रीमती राजकुमारी रावत पूर्व प्रमुख जखोली, मेले मे सिरकत करेंगें।

इसके आलावा मेले मे उतराखंड की सुप्रसिद्ध लोकगायिका अनीषा रागड़,  लोक गायक अमित खरे एवं उतराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जायेगी।

   त्रियुगीनारायण सास्कृतिक कला मंच, बधाणीताल की आकर्षक प्रस्तुतियां मुख्य कलाकार चन्द्र सिह पवांर तथा क्षेत्रीय विद्यालयो के छात्र/छात्राओं के द्वारा भी सास्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जायेगी।

   मेले मे ग्राम गेंठाणा व बधाणीताल मे रग विरंगी मछलियां एवं विष्णु सरोवर मे आरती की विंहगम दृश्य तथा माँ नंदा देबी का आकर्षक नृत्य की भी प्रस्तुति दी जायेगी। बधाणीताल मे होने वाला यह पर्यटन मेला पट्टी बांगर के समस्त गाँवो व क्षेत्रीय जनता तथा तमाम जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हर बर्ष आयोजित किया जाता है।

मेले के शुभ अवसर पर मेलाधिकारी,  परमानंद उपजिलाधिकारी जखोली श्रीमती मंजू सेमवाल सदस्य जिला पंचायत,  नरेन्द्र सेमवाल अध्यक्ष पर्यटन विकास समिति,  मुकेश शाह सचिव पर्यटन विकास समिति बधाणीताल,  पूर्व जिलापंचायत सदस्य महावीर सिह पवांर, मोर सिह धिरवाण सहित समस्त जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहेगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->