केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर द्वारा चलाया जायेगा जागरुकता अभियान

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा सीयूईटी प्रवेश परीक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर द्वारा  चलाया जायेगा जागरुकता अभियान।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा सीयूईटी प्रवेश परीक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण  प्रो महावीर सिंह नेगी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा गठित समिति 28 अप्रैल से तीन दिवसीय रुद्रप्रयाग जनपद भ्रमण कर रही है। 

    पहले दिन चार सदस्यीय टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि  में सीयूईटी प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी दी। समीति ने रुद्रप्रयाग जनपद में मुख्य शिक्षा अधिकारी वाईएस चौधरी से भी स्कूलों में सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के प्रचार प्रसार के लिए वार्ता की। 

    अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी ने बताया कि उनके  साथ विश्वविद्यालय से डॉ गंभीर कठैत,  डॉ वरुण बर्थवाल, डॉ कपिल पँवार को रुद्रप्रयाग जनपद में प्रचार प्रसार, जागरुकता की जिम्मेदारी दी गयी है ।टीम 3 दिन तक जिले के विभिन्न स्कूलों में प्रचार प्रसार करेगी जिससे हर विद्यार्थी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाई जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट की हर जानकारी मिल सके। 

       रुद्रप्रयाग राजकीय इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के  मुख्य रूप से राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, अनूप  मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, राजकीय इंटर कॉलेज खांकरा, सरस्वती विद्या मंदिर रुद्रप्रयाग, गुरु राम राय इंटर कॉलेज बेलनी के छात्रों तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया वहीं अगस्त्यमुनि में राजकीय इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि, चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज,गोरी मेमोरियल इंटर कॉलेज,लाटा बाबा जनता इंटर कॉलेज के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। 

          समिति के सदस्यों ने सीयूईटी की जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं  से संवाद किया और उनके सवालों का जवाब दिया। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग में प्रधानचार्य एस भदौरिया, शिक्षक डी पी कोठारी, बी एस रावत, हेमंत बुटोला ,मीनाक्षी सिलवाल, सुरेश चंद्र, बीएस जेठुरी अगस्त्यमुनि में शिक्षक हरेंद्र सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह, जीत सिंह नेगी, रविंद्र पवार, कीर्ति बल्लभ जोशी, जगदीप बिष्ट, दिनेश चंद्र,  एसएन सेमवाल, अमरीक सिंह, रवि रावत समेत  छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->