पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल।


विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी, पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

      चमोली- 07 फरवरी को श्रीमती श्वेता चौबे,  पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया  द्धारा आगामी 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को मध्यनजर रखते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट चमोली के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल में सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

 जनपद पुलिस द्वारा मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मतगणना वाले दिन भी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा पहले से बना है व मतगणना के दिन पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा। आउटर कॉर्डन में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा कॉर्डन से सम्बंधित जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जायेगा। 

    प्रवेशद्वार पर सिर्फ उन लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र होंगे। मतगणना के दिन बाहरी व्यक्तियों का परिसर में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परिसर में पर्याप्त संख्या मे सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। मतगणना स्थल के आउटर कॉर्डन मे पीएसी व जनपद पुलिस की तैनाती की गयी है।


मतगणना के दिन ये रहेगा ट्रैफिक प्लान:-

◆ गोपेश्वर में सम्पूर्ण यातायात वन-वे रहेगा।

◆ चमोली से आने वाले वाहन लीसा बैंड होते हुए बाईपास जाएंगे।

◆ गोपेश्वर से चमोली जाने वाले वाहन मुख्य मार्ग से जाएंगे।

◆ अनावश्यक भारी वाहनों का प्रवेश  प्रतिबंधित रहेगा।

◆ आपातकालीन भारी वाहनों को लीसा बैंड से बाईपास भेजा जाएगा।

◆ वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्पोर्ट्स स्टेडियम में की जाएगी।


इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार,पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री धन सिंह तोमर,कमांडेंट आईटीबीपी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->