रा0ई0का0 रामाश्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एन एस एस शिविर सम्पन्न

राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम ललूड़ी लस्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एन एस एस शिविर सम्पन्न।

जखोली। विकासखण्ड जखोली के राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम ललूड़ी लस्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। 

   समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री बद्री केदार मन्दिर समिति के सदस्य रणजीत सिंह राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया है। उन्होंने स्वयं सेवियों से सात दिनों में संचालित गतिविधियों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुँचाने का आहवान किया है। उन्होंने शिविरार्थियों से पठन पाठन के साथ समाज सेवा करने का भी आह्वान किया है। 

    विशिष्ठ अतिथि नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रवक्ता बीरेन्द्र सिंह राणा ने शिविरार्थियों को कैम्प के दौरान की गयी गतिविधियों को समाज हित में पहुँचाने का आह्वान किया है। उन्होंने स्वंयसेवियों से परोपकार की भावना विकसित करने व अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया है।

     कार्यक्रम अधिकारी जीडी भट्ट ने सात दिनों में संचालित की गयी क्रिया कलापों से अवगत कराते हुए अतिथियों का शाल भेंट कर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया है। संचालन कार्यक्रम अधिकारी जीडी भट्ट ने किया। इस अवसर पर दिनेश उनियाल, बलिराम सेमवाल आदि उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->