धारकुड़ी, बागंर से सौंराखाल भरदार के लिए बनायी गयी पेयजल लाईन का इन्द्रनगर मे पाईप फट जाने से गौशालाओं को हुआ भारी नुकसान

धारकुड़ी, बागंर से सौंराखाल भरदार के लिए बनायी गयी पेयजल लाईन, भरदार पेयजल लाइन किन किन गांवों में पेयजल की सप्लाई करेगी, सोराखाल,
खबर शेयर करें:

रामरतन सिह पवांर/जखोली


  धारकुड़ी, बागंर से सौंराखाल भरदार के लिए बनायी गयी पेयजल लाइन का इन्द्रनगर मे पाईप फट जाने से गौशालाओं को हुआ भारी नुकसान।

बर्ष 2019 मे भी फटा था पाईप शासन प्रशासन मे लाईन को अन्यत्र शीप्ट करने के संम्बंध मे दिया गया था प्रार्थना पत्र,लेकिन नही की गई कोई ठोस कार्यवाही।


विकासखंड जखोली के अन्तर्गत धारकुड़ी बागंर से और सौंराखाल भरदार तक जल निगम रूद्रप्रयाग  द्वारा  निर्मित पेयजल योजना जिसमे कि 1.5 इंच मोटे लोहे के पाईप लगे है। इस पेयजल योजना मे जो कि बांगर से होते हुए इन्द्रनगर, लामर, धनोली होते हुए भरदार पट्टी की और जा रही है, उस पाईप लाईन मे 8 फरवरी को ठीक 2.30 बजे मध्य रात्री को स्थान इन्द्रनगर मे पाईप लाईन  फट जाने के कारण रणजीत सिह पुत्र इन्द्र सिह के चार गौशाला के अन्दर पानी घुस गया। जिससे गौशालाओं को भारी नुकसान हुआ है,

आपको बता दे कि जब आधी रात मे पाईप फटा तो तब गौशाला के अन्दर गाय, भैस, और बकरियां बँधी थी, बड़ी मुश्किल से गौशाला मे बँधी मवेशियों को बचाया गया, यही ही नही गौशाला के पास ही रणजीत सिह राणा का आवासीय भवन भी स्थित है। यही ही नही बर्ष 2019 मे भी पाईप लाईन फट जाने के कारण इन्द्रनगर मे छःपरिवारों मे अफरातफरी मच गयीं थी। 

उस समय भी इन परिवारों ने अपने मकानो के समीप से गुजरने वाली लाईन को अन्यत्र शिफ्ट करने हेतू अधिक्षण अभियंता जल निगम,सिंचाई मंत्री उतराखंड सरकार, क्षेत्रीय विधायक रूद्रप्रयाग, सहित जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग  को पाईप लाईन से आवासीय भवनो को खतरा देखते अन्यत्र ले जाने के संम्बंध मे  पत्र लिखा था व नुकसान की भरपाई के मुआवजा से संमधित पत्र भी शासन प्रशासन को सौंपा था , लेकिन विभाग ने इस और कोई ध्यान नही दिया। और आज फिर एक बार विभागीय लापरवाही का नतीजा इन्द्रनगर के इन परिवारों को भुगतना पड़ रहा है।

रणजीत सिह राणा ने इस बावत एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी जखोली को भी दिया प्रार्थना पत्र मे उन्होंने पूर्व मे बिछाई गयी लाईन को अन्यत्र सीप्ट करवाये जाने के लिए संमधित विभाग को अपने स्तर से कार्यवाही करने की माँग की है, साथ ही रणजीत सिह राणा का ये भी कहना है कि अगर विभाग द्वारा इस पाईप लाईन को अगर यथाशीघ्र शिफ्ट नही किया गया तो अगर इसके चलते इन्द्रनगर मे इस लाईन के समीप रहने वाले परिवारो फिर से लाईन फटने से कोई बड़ी अनहोनी अगर होती है तो इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।





खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->