रामरतन सिह पवांर/जखोली
केदारनाथ विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत क्षेत्र भ्रमण कर किया जनसंपर्क।
केदारनाथ-विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ की प्रत्याशी श्रीमती शैलारानी रावत ने 08 फरवरी को केदारनाथ विधानसभा मे गाँव गाँव जाकर लोगो से सम्पर्क कर अपने पक्ष मे मतदान करने व अपना समर्थन देने की माँग की।जन सम्पर्क अभियान मे शैलारानी रावत के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह एवं मंडल अध्यक्ष गंभीर सिंह बिष्ट भी शामिल थे इसके दौरान भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत मलाऊ, फलाशी, बछनी, भटवाडी, उर्खोली, तडाग, घिमतोली, स्वारी, ग्वाश, कयूंकी, कुंडा दानकोट, कोल्लु, भन्नु, सिल्ली,तमिड,आदि गाँवो का भम्रण कर जनसम्पर्क किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक खत्री दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा धर्मोड़ा नैनीताल हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता जयवर्धन कांडपाल, ने तला नागपुर क्षेत्र के अंतर्गत समस्त जनता से शैला रानी रावत के पक्ष 14 फरवरी को वोट करने की अपील की। क्षेत्र भम्रण के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल जयवर्धन कांडपाल, संजय शर्मा धर्मोड़ा, अशोक खत्री ने अपने संबोधन में कहा गया भाजपा सरकार में अनेकों विकास कार्य हुए हैं चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो भाजपा सरकार की उपलब्धिया जनता के सामने उपलब्ध हैं। कोविड-19 काल में मोदी सरकार में गरीब परिवारो को निशुल्क राशन उपलब्ध कराई गई है। करोना काल के मे निशुल्क वेक्सीनेशन का लाभ दिया गया। छात्र छात्राओं को टेबलेट दिए गए हैं पीएम किसान सम्मान निधि भी किसानों के खातो मे लगातार आ रही है। श्रमिक कार्ड की प्रक्रिया भी चल रही है जो काम कांग्रेस सरकार में नहीं हुए हैं वह भाजपा सरकार में हो रहे हैं उन्होंने क्षेत्रवासियों से भाजपा के पक्ष मे वोट करने की अपील की गई है।वही श्रीमती शैलारानी रावत ने भी सरकार की उपब्धियों को गिनाते हुए केदारनाथ क्षेत्र जनता, मात्र शक्तियों का बहुत बड़ा समर्थन हमे मिल रहा है ।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा से एक से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान मे इनमे कुछ ऐसे है जो भू-माफिया के रूप में या शराब माफिया व धनबल पर चुनाव मैदान मे उतरे है। रावत ने खुले तौर पर कहा कि केदारनाथ हमारे बच्चों को शराब बाँट कर उने भबिष्य को वरबाद किया जा रहा है। अगर आप सही प्रत्याशी का चुनाव करेंगे तो कल के दिन में हम और हमारे आने वाली पीढ़ी सही समाज की तरफ जाएगी उन्होंने इस क्षेत्र में पॉलिटेक्निक संस्थान एवं महाविद्यालय का निर्माण करने की बात भी कही।
इस शुभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल , भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमान गंभीर सिंह बिष्ट भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्रीमान त्रिलोचन प्रसाद भट्ट , हरीश सिंह गुसाई, मंडल महामंत्री श्री अर्जुन सिंह नेगी, विक्रम पेलडा, दुर्गा करासी, राकेश रावत, संजय चौहान, जगदंबा बेंजवाल , सूरजपाल गुसाई, पुष्पा रावत, भागचंद नेगी, मगन सिंह नेगी , सहित कई लोग उपस्थित थे।