नरकोटा में शिवालय प्रांगण और सम्पर्क मार्ग को बोल्डर से नुकसान, भड़के ग्रामीण

नरकोटा में शिवालय प्रांगण और सम्पर्क मार्ग को बोल्डर से नुकसान, भड़के ग्रामीण,
खबर शेयर करें:

राजेश भट्ट/रुद्रप्रयाग

 नरकोटा में शिवालय प्रांगण और सम्पर्क मार्ग को बोल्डर से नुकसान,  भड़के ग्रामीण।

एक तरफ विकास तो दूसरी तरफ कुछ न कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं। विकास के लिए स्थानीय प्रभावितों को अपनी जड़ों से भी दूर रहना पड़ता है। ऐसे ही पहाड़ के विकास के लिए अपना अहम योगदान देने वाली रेलवे परियोजना जो कि भविष्य में रोजगार और सुविधाओं के द्वार खोलने में सहायक होगी का कार्य जनपद रुद्रप्रयाग के नरकोटा मे चल रहा है।

जिला मुख्यालय के समीप नरकोटा गाँव मे प्राचीन शिवालय के प्रांगण और पैदल सम्पर्क मार्ग को मलबा और बोल्डरों से भारी नुकसान पहुचा है, जिससे ग्रामीणों मे खासा आक्रोश है। उन्होंने जिम्मेदार कंपनियों के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 

ग्रामीणों ने कहा कि जल्द कम्पनियों के ट्रीटमेंट नही किया तो होगा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी रूपरेखा बनाने के लिए अगले सप्ताह गाँव की अहम की जाएगी।

 आपको बता दे की मौजुदा समय मे नरकोटा गाँव मे एक तरफ रेलवे परियोजना का कार्य चल रहा है तो दूसरी ओर आलवेदर का काम।

    ऐसे मे डंपिंग जोन की वजह से भारी मात्रा मे बोल्डर और मलबा गाँव के प्राचीन शिवालय  के प्रांगण और पैदल मार्ग को नुकसान पहुँचा रहे है। इसी को लेकर ग्रामीणों मे भारी आक्रोश ब्याप्त है। उन्होंने अब साफ चेतवानी दी है की यदि जल्द प्रांगण और पैदल मार्ग को दुरुस्त नही किया जाता तो जिम्मेदारी कम्पनियों को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। इस संबंध मे अगले सप्ताह अहम बैठक होंगे जिसमे जरूरी निर्णय लिए जायेंगे।

 ग्राम प्रधान चंद्रमोहन, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संदीप भट्टकोटी और नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष सुनील जोशी ने कहा की किसी भी कीमत पर मेगा, आरसीसी कम्पनियों की मनमानी बर्दास्त नही की जायेगी। जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जायेगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->