रामरतन सिह पवांर/जखोली
हिमालय मे जल सुरक्षा को लेकर परामर्श बैठक का किया गया आयोजन।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत 28 फरवरी को गोविंद बल्लभपंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान के गढ़वाल क्षेत्रीय केन्द्र श्रीनर गढ़वाल द्वारा ग्राम पंचायत कोठियाड़ा मे एक दिवसीय परामर्श बैठक एवं क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्यतः इन हाउस परियोजना के अन्तर्गत संचालित जल सुरक्षा, जलधारा सभंरण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी और हितकारियो की भूमि को सुद्वण किया गया।साथ ही जलधारा, जलग्रहण के क्षेत्र मे लोगो की खेती छोड़ने के फलस्वरूप जल समावेश मे कमी आयी है। जिस कारण से बंजर क्षेत्र मे जलसमावेश कैसे बढ़ाया जाय, संस्थान के गढ़वाल क्षेत्रीय केन्द्र के वैज्ञानिक प्रभारी ए तरफदार ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को जानकारी दी, तथा एक क्षेत्र प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम मे श्रीमती ज्योति देबी शाह ग्राम प्रधान कोठियाड़ा, अनीता कोठारी, संस्थान के शोधार्थी धुव्र पाण्डेय सहित कई लोग उपस्थित थे।