जखोली
नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों ने की शिष्टाचार भेंट।
जखोली। अशासकीय माध्ममिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग श्री यशवन्त सिंह चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षकों की ज्वलन्त समस्याओं से अवगत कराया है। सीईओ ने शिक्षकों को उनके स्तर पर लम्बित समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का भरोषा दिया है।
शनिवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर संघ के संरक्षक नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य श्री शिव सिंह रावत व संघ के जिलाध्यक्ष सिद्ध श्रम सिद्वसौड़ के प्रधानाध्यापक श्री बलवीर सिंह रौथाण के नेतृत्व में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री यशवन्त सिंह चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट की व सीई़ओ का माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंटकर जनपद में स्वागत किया है।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के संरक्षक शिवसिंह रावत, जिलाध्यक्ष बलवीर रौथाण के साथ ही अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने सीईओ चौधरी को दो सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने अशासकीय विद्यालय में छात्र छात्राओं का बेहत्तर शैक्षिक वातावरण सृजित करने के साथ ही शिक्षकों को वेतन बजट समय पर शासन से उपलब्ध न होने व साथ ही जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत् शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की चयन व प्रोनन्त वेतनमान स्वीकृत किये जाने की मांग की है।
उन्होंने सीईओ से शिक्षकों व कर्मचारियों की अन्य लम्बित मांगों से भी अवगत कराया है। सीईओ यशवन्त सिंह चौधरी ने शिक्षकों की सभी ज्वलन्त समस्याओं का हल करने का भरोषा दिया है। वहीं राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग का शिष्टमण्डल भी संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह जगवाण के नेतृत्व में नवनियुक्त सीईओ यशवन्त सिंह चौधरी से मिलकर शिष्टाचार भेंट की है।
इस अवसर पर राशिसं के जिलाध्यक्ष आनन्द जगवाण,जखोली ब्लाक अध्यक्ष सुनील मैठाणी,जखोली ब्लाक मंत्री डा.जेपी चमोली, शिक्षक नेता आशीष शुक्ला आदि ने सीईओ चौधरी का माल्यार्पण व शाल भेंटकर स्वागत किया है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सीईओ से छात्र छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन के साथ साथ शिक्षकों के लम्बित प्रकरणों को शीघ्र हल करने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष आनन्द जगवाण ने सीईओ से एलटी चयन प्रोनन्त वेतनमान स्वीकृत करने सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान करने की मांग की है। इस अवसर पर जिलात्री बीरेन्द्र सिंह बत्र्वाल, उपाध्यक्ष दिगम्बर पंवार, प्र अ घेंघड़खाल भूप सिंह बर्तवाल, संगीता डोभाल, संयुक्त मंत्री जयवीर नेगी,रघुवीर रावत, सतीश प्रसाद सेमवाल, महावीर सेमवाल आदि मौजूद थे।