ग्राम पंचायत बोरा मे प्रधान की अध्यक्षता मे किया गया आम बैठक का आयोजन- General meeting was organized under the chairmanship of Pradhan in Bora Gram Panchayat

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

ग्राम पंचायत बोरा मे प्रधान की अध्यक्षता मे किया गया आम बैठक का आयोजन।

बैठक मे नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष का गठन सहित कई अहम मुद्दों कर की गई चर्चा।

विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत ग्राम सभा बोरा मे प्रधान श्रीमती जंयती गुसांई की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक मे नवयुवक मंगल युवक गठन किया गया, जिसमे करणवीर सिह गुसांई को अध्यक्ष और लकी सिह गुसांई को उपाध्यक्ष चुना गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती जंयती गुसांई बैठक मे उपस्थित लोगो को अपने सम्बोधन मे कहा कि अब चुनाव नजदीक आने वाले हैं और आचार सहिंता लगने वाली है।

ग्राम सभा का व्यक्ति जिसका नाम वोटर लिस्ट मे अंकित है वह स्वेच्छा से अपने मत का प्रयोग कर सकता है चाहे वो किसी भी पार्टी से ताल्लुक रखता हो।

उन्होंने कहा कि आचांर सहिंता लगते ही ग्राम सभा का कोई भी व्यक्ति चुनाव आयोग के चुनाव गाईड के  नियमानुसार गाँव मे कार्य करेगा तथा किसी को भी जबरदस्ती किसी भी पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित नही करेगा। यदि चुनाव के समय किसी  भी व्यक्ति या गाँव मे शरारती तत्वों द्वारा अराजकता फैलानी की कोशिश की गयी तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

साथ ही प्रधान ने सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे सभी ग्राम वासियों को जानकारी दी। इसके साथ साथ दुर्गाधार मन्दिर समिति के अध्यक्ष रणवीर सिह कठैत ने दो साल पूर्व कोविड 19 के अन्तर्गत मन्दिर समिति के खर्च का ब्यौरा ग्राम सभा के सामने रखा तथा मन्दिर समिति के संचालन के बारे अवगत कराया।

इस अवसर पर प्रधान श्रीमती जंयती गुसांई, उपप्रधान हरि सिह गुसांईं, मन्दिर समिति के अध्यक्ष रणबीर सिह कठैत, नव युवक मंगल दल के नवनियुक्त अध्यक्ष करणवीर सिह गुसांईं, कोषाध्यक्ष लकी सिह भाजपा सतेराखाल मंडल के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कुमार, सरपंच बसंती देबी, महिला मंगल दल अध्यक्ष किरण गुसांई, बबिता गुसांई, बीरेन्द्र लाल, मुरली लाल, नितिन गुसांईं सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->