चण्डिका स्टेडियम धारकोट में क्रिकेट मैच का शुभारंभ- Cricket match started at Chandika Stadium Dharkot

खबर शेयर करें:

 राजेश भट्ट- रुद्रप्रयाग।

स्वर्गीय विद्यादत क्रिकेट टूर्नामेंट का चण्डिका स्टेडियम धारकोट में क्रिकेट मैच का शुभारंभ।


 खेल समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं क्योंकि खेल भावना में सामंजस्य ओर एक दूसरे के प्रति सम्मान तथा निष्पक्षता का समावेश होता है। इसी खेल भावना को बनाये रखने के लिए चंडिका स्टेडियम धारकोट में स्वर्गीय विद्या दत्त क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आँग्ल नव वर्ष के प्रथम दिन शुरू हो गया है टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिनमें विजेता टीम को ₹21000 व नगद धनराशि इनाम में दी जाएगी।

 मैच का शुभारंभ भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी वीर सिंह रावत ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए भाजपा के मीडिया प्रभारी बीर सिंह रावत ने कहा कि खेल ज़ीवन का एक हिस्सा है और इसे भावनात्मक रूप से खेला जाना चाहिए। कहा कि आज सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही। है जिससे ग्रामीण प्रतिभाएं भी  अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही है। श्री रावत ने क्रिकेट पिच पर बल्ले की सहायता से बाल उछालकर मैच का शुभारंभ किया।

प्रथम दिवस की मैच में भटवाड़ी ने रतूड़ा को हराकर जीत दर्ज । पहला  मैच भटवाड़ी व रतूड़ा के बीच हुआ, टॉस जीतकर भटवाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 95 रनों के लक्ष्य रखा जिसमे की रतूड़ा की 64 रनों पर सिमट गई

इस क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर आयोजक पान सिंह बिष्ट,सुरेंद्र लाल, राहुल  बिष्ट कृष्णा लाल व बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->