एन आई सी द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर डेटा बेस के आधार पर चुनाव में नियुक्ति का जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण- Inspection by District Election Officer of appointment in elections based on software database prepared by NIC

खबर शेयर करें:

  राजेश भट्ट/ रुद्रप्रयाग

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाए जाने की तैयारियों के तहत निर्वाचन कार्यों में लगाए गए 1200 कार्मिकों की नियुक्ति हेतु प्रथम रेण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में किया गया। 

एन.आई.सी. कक्ष में सॉफ्ट वेयर के माध्यम से कार्मिकों की तैनाती आदेश जारी किए 19 जनवरी से पीठासीन व 21 जनवरी से मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

        कलक्ट्रेट स्थित सूचना विज्ञान केंद्र में आयोग से प्राप्त सॉफ्टवेयर में तैयार किए गए निर्वाचन कार्मिकों के डाटा के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया का प्रथम रेण्डमाईजेशन जिलाधिकारी मनुज गोयल के हाथों किया गया। 

उन्होंने एन.आई.सी. कक्ष के कंप्यूटर में तैयार किए गए डेटा बेस की जानकारी सूचना विज्ञान अधिकारी कैलाश चंद्र किमोठी से ली गई। तथा जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी सुश्री मनविंदर कौर एवं सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्मिकों के डेटा फीडिंग में पूरी पारदर्शिता अपनाई जाए। 

सूचना विज्ञान अधिकारी ने एन.आई.सी. द्वारा की गई तैयारियों एवं डेटा बेस के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की तथा बताया कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार डेटा बेस के आधार पर कर्मचारियों को विशेष कोड देकर तैनाती आदेश निर्गत किए गए हैं। 

प्रथम रेण्डमाईजेशन के साथ ही अब प्रशिक्षण की तैयारियां की गई हैं। जिसके तहत 19 एवं 20 जनवरी को पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। इसी तरह 21 एवं 22 जनवरी को प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। ये सभी प्रशिक्षण अगस्त्यमुनि क्रीड़ा भवन में होंगे। प्रशिक्षण के दौरान नियुक्त अधिकारियों को सामान्य एवं ई.वी.एम. प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

प्रशिक्षण स्थल पर सत्रह टेविल लगाई जायेगी। रेण्डमाईजेशन के दौरान सूचना विज्ञान अधिकारी कैलाश किमोठी, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, इंजीनियर नीरज वशिष्ठ, भूपेन्द्र बर्त्वाल मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->