रुद्रप्रयाग विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने किया नामांकन- Congress candidate Pradeep Thapliyal files nomination in Rudraprayag Assembly

रुद्रप्रयाग विधानसभा में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने किया नामांकन,
खबर शेयर करें:

 रुद्रप्रयाग विधानसभा में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने किया नामांकन।

उत्तराखण्ड विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए आज रुद्रप्रयाग विधानसभा से राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने अपना नामंकन किया। कोविड प्रोटोकॉल के तहत समर्थकों से अपील करते हुए प्रदीप थपलियाल ने कहा कि हम सभी को सबके स्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ साथ रक्षा भी करनी है। 

इसलिए मेरा सभी शुभचिंतकों से अनुरोध है कि कोविड के नियमों के चलते नामांकन के इस शुभ अवसर पर  आप सभी अपना अमूल्य सहयोग मुझे देंगे।

नामांकन पश्चात अपनी प्राथमिकता के बारे कहा कि मेरे द्वारा अपने क्षेत्र की मागों को जिनको भाजपा सरकार के द्वारा अपने अड़ियल रुख ओर अनदेखा करना रहा है जिसमें मुख्य रुप से जखोली होस्पिटल की सुविधा, मयाली रणधार मोटर सडक का हॉटमिक्स, बधाणी छेनागाड मोटरसडक निर्माण, आईटीआई चिरबिटिया भवन, राजकीय महाविघालय जखोली में  पूर्व से जारी मांग पाठ्यक्रमों को सम्मिलित करना, मयाली गुप्तकाशी मोटर सड़क को यात्रा मार्ग घोषित करवाना व सड़क को हॉटमिक्स करना, थाती बड़मा दिग्धार में सैनिक स्कूल निर्माण, सिद्धसोड में डिग्री कॉलेज का निर्माण, लस्तर बायाँ नहर का निर्माण,खांकरा से मोलखाखाल सड़क का सुदृढ़ीकरण, बचणस्यु पट्टी में हॉस्पिटल, महिला मंगल दलों व युवक मंगल दलों को रोजगार सृजन कार्यक्रमो से जोड़कर उनकी आजीविका संवर्धन के लिए कार्य किया जाएगा जिससे कि प्रत्येक परिवार  की आय में वृद्धि हो और सभी समृद्ध जीवन जी सकें।

क्षेत्र की मुख्य समस्या स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व रोजगार को लेकर हैं जिनके लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा जिससे कि मेरा क्षेत्र  समृद्ध हो और प्रगति के पथ पर सदैव अग्रसर रहे।

नामांकन के मौके पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस श्री ईश्वर सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग प्रभारी श्री तिलकराज शर्मा ,  कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र बिष्ट, श्री सूरज नेगी पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी, प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल  श्री दिनेश ममगाईं, उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह भण्डारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष नेगी आदि उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->