राजेश भट्ट/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ विधान सभा से शैलारानी रावत होगीं भाजपा प्रत्याशी
देहरादून।उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलने में बहुत समय लगा दिया।
लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। नामांकन के लिए अब दो ही दिन शेष है। सभी 09 प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही भाजपा ने उत्तराखंड के 68 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। केदारनाथ सीट से भाजपा ने शैला रानी रावत को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कोटद्वार से रितु खंडूरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। अभी भी भाजपा ने टिहरी और डोईवाला विधानसभा शीट के लिए किसी भी प्रत्याशी का नाम अभी तक नहीं बताया है।