रामरतन सिह पवांर/जखोली
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार सुधीर रौथाण ने किया नामांकन पत्र दाखिल।
जखोली- विधानसभा चुनाव के लिए मैदान मे उतरने वाले दलो के उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन प्रक्रिया चल रही वही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार सुधीर रौथाण ने भी 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समर्थकों के साथ रिटर्निंग आफिसर के सामने अपना नामांकन दाखिल किया है।
वही कारेड सुधीर रौथाण ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भारत के अंदर सबसे इमानदार पार्टी है।पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी हमेशा इमानदारी के साथ पार्टी का साथ दिया,रौथाण ने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा संघर्षों की पार्टी रही है हमेशा महेशा किसानों
मेहनतकशो तथा गरीबों की हिमायती रही तथा जनता के सुख दुख मे आन्दोलन के जरिए आम जनमानस का साथ दिया।उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सहित जनता की अनेक मूल भूत समस्याओं को लेकर चुनाव मैदान मे उतर रही।जिससे मुझे आशा है कि इस विधानसभा चुनाव मे हमे जनता का अपार समर्थन मिलेगा।
इस मौके पर कामरेड राकेश पवांर,का०महिमशनंद जोशी,महावीर सिह बुटोला,मनवर सिह राणा सहित कई समर्थक मौजूद थे।