रामरतन सिह पवांर/जखोली
निर्दलीय उम्मीदवार मातबर सिह कंडारी ने विभिन्न गाँवो का भ्रमण कर जनता से की अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील।
जखोली- रूद्रप्रयाग विधानसभा के अन्तर्गत नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होते ही अपना अपना प्रचार प्रसार गाँव गाँव जाकर पूरे जोर शोर के साथ शूरु कर दिया है।
आपको बता दे कि चुनाव के लिए महज 2 हफ्ते शेष रह गए है वही निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे मातबर सिंह कंडारी चुनाव मैदान में उतरे है। शनिवार को पूर्व केबिनेट मत्री व वर्तमान मे रूद्रप्रयाग विधानसभा मे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे कंडारी ने क्षेत्र भ्रमण शूरू कर दिया है।
उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण किया जिनमें गंधारी, धारकोट, मदोला, भरवाडी, कोठगी, छिनका अंतर्गत सिद्रवांणी, सारी, बेसोड़, चमसील, नगरासू, शिवानन्दी, रतूड़ा, सुमेरपुर और तिलणी आदि शामिल है।
जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने बताया की मुझे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने उत्साह के साथ मातबर सिंह कंडारी का स्वागत एवं अभिनंदन किया जा रहा । कंडारी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
कंडारी ने कहा कि रूद्रप्रयाग के बेहतर विकास के लिए 14 फरवरी को मतदान अवश्य करें। आपको यह भी अवगत करा दे कि मातबर सिंह कंडारी की सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल से है।
जिस कारण से रुद्रप्रयाग विधानसभा सभा सीट पर चुनाव इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। कंडारी ने बताया है कि मैने पार्टी हाईकमान से टिकट की माँग की थी। इसके अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा लक्ष्मी राणा और काग्रेंस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रौथाण ने भी टिकट के लिए दावेदारी पेश की थी।
लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने प्रदीप थपलियाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया। साल 2017 में प्रदीप थपलियाल ने कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। ऐसे व्यक्ति को टिकट दिए जाने पर रूद्रप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी के सभी लोग काफी नाराज़ है।
अपना आक्रोश प्रकट करते हुए सर्वसम्मित से सभी ने मिलकर मातबर सिंह कंडारी को मैदान में उतारा है। वही जनता कि माने तो कंडारी ने उतरप्रदेश सरकार मे पर्वतीय उत्तराचंल मंत्री रहते हुए रुद्रप्रयाग के लिए अनेक ऐतिहासिक काम किये है, साथ ही उतराखंड सरकार मे भी कैबिनेट मंत्री रहते हुए भी इनके द्वारा अनेकों विकास के काम किये है, जखोली महाविद्यालय की स्थापना से लेकर राजकीय पालिटेक्निक की स्थापना, चिरबटिया मे आई टी आई की स्थापना, त्यूंखर मे हाईस्कूल का उच्चीकरण कर इटंर की मान्यता दिलवाना, अमकोटी-त्यूंखर मोटर मार्ग का निर्माण, सहित कई विकास कार्य किये जिसका लाभ भी इनको इस विधानसभा चुनाव मे मिलेग। साथ ही
आपको यह भी बताते चले कि कंडारी का चुनाव मैदान मे उतरना दोनो राष्ट्रीय पार्टी के लिए सबसे बड़ा संकट पैदा हो गया है। क्यो पूर्व मे 25 सालो से जिले का प्रतिनिधित्व करने का भी उनको बड़ा फायदा मिल सकता है, और ओर कि ये एक ईमानदार, स्वचछ छवि के व्यक्ति होने का भी इनको भरपूर लाभ मिल सकता है।
मातबर सिंह कंडारी के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, अंकुर रौथाण, ठाकुर गजेंद्र पंवार, होशियार सिंह रावत, लव कंडारी, डॉ. अंकित नेगी, अक्की पंवार, नरेंद्र टम्टा, अन्दीप नेगी, संजय जग्गी, मनोज जग्गी, सुनील नेगी, सुभाष नेगी, आशीष कुमार, मनीष कुमार, विक्की सिंह, हयात कंडारी, ताजबर भारती सहित अनेकों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहें।