नामांकन के अन्तिम दिवस निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे पूर्व कैबिनेट मंत्री मातवर सिह कण्डारी ने पूरे दम-खम के साथ किया अपना नामांकन

नामांकन के अन्तिम दिवस निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे पूर्व कैबिनेट मंत्री मातवर सिह कण्डारी ने पूरे दम-खम के साथ किया अपना नामांकन,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली


नामांकन के अन्तिम दिवस निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे पूर्व कैबिनेट मंत्री मातवर सिह कण्डारी ने पूरे दम-खम के साथ किया अपना नामांकन।

 


 जखोली- उत्तराखंड विधानसभा 2022  के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिह कंडारी ने  28 जनवरी यानी नामांकन के अन्तिम  दिन अपने भारी जनसमर्थको के बीच निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे पूरे दम खम के साथ  नामांकन पत्र दाखिल किया। क्योंकि कल  नामांकन करवाने  का आखिरी दिन था।

 इसी क्रम में  गौरतलब है कि मातबर सिंह कंडारी की रूद्रप्रयाग में एक अ छवि व ईमानदार नेता के रूप मे जाने जाने जाते है उत्तप्रदेश से लेकर और उतराखंड तक लगभग तीस सालो तक कंडारी ने प्रतिनिधित्व किया जिस कारण से उनकी रूद्रप्रयाग विधानसभा सभा अच्छी पकड़ है और जनता के बीच उन्हें उनके कामों के लिए पहचाना जात है। अधिक उम्र होने के बावजूद जनसेवा के लिए वह आज भी पूरी तरह से  समर्पित रहते है और उनकी यही बात लोगों को पसंद आ रही है। मुमकिन है कि मातबर सिंह कंडारी का यह अंतिम चुनाव होगा और वे निश्चय ही इसमें जीत की पताका फहराने की पूरी कोशिश करेंगे। आपकों बता दे कि रूद्रप्रयाग विधानसभा चुनाव मे भाजपा ने टिकट देकर भरत सिह चौधरी पर अपना भरोसा जताया है।वही काग्रेस ने प्रदीप थपलियाल पर इसके आलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिह कंडारी जिनको काग्रेंस पार्टी ने  टिकट की दौड़ से बहार का रास्ता दिखा दिया 

अर्थात टिकट न मिल पाने से नाराज होकर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे अपना नामांकन विधानसभा सभा चुनाव लड़ने हेतू कर दिया वही अब जानकारो की माने तो मातबर सिह कंडारी के चुनाव मैदान मे उतर जाने के कारण अब चुनाव और भी रौचक होने के पूर्ण आसार बन गये है।यानी रूद्रप्रयाग विधानसभा मे अब त्रिकोणीय मुकाबला हो  सकता है।वही अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कंडारी जी के अपने तमाम जनसमर्थक व स्थानीय जनता बधाई देने पहुंची।

 कंडारी जी ने समस्त जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के साथ एवं विश्वास से मुझे निरंतर आगे बढ़ने की ताकत मिलती है। मैं देवतुल्य जनता सहृदय आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि जनाकांक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।” मातबर सिंह कंडारी ने बताया कि मैने कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी पेश की थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने प्रदीप थपलियाल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, जिससे नाराज़ होकर मातबर कंडारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का फैसला किया।

मातबर सिंह कंडारी ने रूद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों एवं गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने तिलवाड़ा, सुमाड़ी भरदार, तुनेटा, मयाली, जखोली ब्लाक आदि क्षेत्रों का भ्रमण लोगों से मतदान करने की अपील की। रूद्रप्रयाग की जनता का भरपूर साथ एवं स्नेह कंडारी जी को मिल रहा है। लोगों ने विश्वास जताया कि वे एक बार फिर ऐसे व्यक्ति को अपने जनप्रतिनिधि के तौर पर देखना चाहते है, जिसने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित किया है। साथ ही मुख्य बाजार मयाली मे चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मातबर सिंह कंडारी के साथ लक्ष्मी राणा, ठाकुर गजेन्द्र पंवार, अंकुर रौथाण, राजीव कंडारी, जसपाल लाल, रणवीर गुसाईं, विशाल रावत, किशोर रौथाण, दीवान मेंगवाल, चैन सिंह पंवार, नरेन्द्र चौहान, प्रदीप जोशी, मकान मेंगवाल, पूरन नेगी, ओमप्रकाश लाल, जगत पंवार, मल्कराज, राजेंद्र रावत, धनपाल नेगी, डॉ अंकित नेगी, लव भट्ट, विक्रम नेगी, हयात कंडारी, रमेश लाल, नाग चन्द पंवार, धीरज सजवाण, पदम सिंह पंवार, अनिल पंवार,अक्की पंवार,बिशन सिंह राणा, बलवीर राणा, अश्वनी बिष्ट, दुर्गा रावत, कालीचरण रावत, सुभाष नेगी, राजमोहन बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->