रामरतन सिह पवांर/जखोली
केदारनाथ की भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत ने चोपता मे किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।
जखोली-विकासखंड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत तल्लानागपुर क्षेत्र मे स्थान चोपता मे भाजपा मंडल अध्यक्ष गम्भीर सिह बिष्ट के नेतृत्व मे केदारनाथ विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती शैलारानी रावत के कर कमलो द्वारा चुनाव कार्यालय का विधिवत रुप से रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।
इस दौरान विधानसभा संयोजक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट ने मंडल मे पड़ने वाले समस्त बूथो की भी जानकारी ली। इसके साथ भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं को कोविड19 की गाड लाईन का पालन किये जाने व एकजुटता से पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करने की बात कही।
साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि भाजपा सरकार इन पाँच वर्षो मे किये गये उपलब्धियो को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।
जिसमे हाईस्कूल, इटंर तथा बाहरवीं कक्षा मे पढने वाले छात्र छात्रो को आँनलाईन पढाई हेतू 12 हजार रु टेबलेट खरीदने, किसान पेन्शन, श्रमिक पेंशन, विधवा, विकलांग पेन्शन, उज्वला योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन, कोरोना रोगथाम के लिए निशुल्क वेक्सीन, रेल लाईन का निर्माण सहित कई लाभकारी योजनाओं को भी चुनाव प्रचार के दौरान जन जन तक पहुचाँने की भी बात कार्यकर्ताओ को कही।