रामरतन सिह पवांर/जखोली
निर्दलीय प्रत्याशी मातबर कंडारी जनता के जाकर माँग रहे है समर्थन।
भाजपा काग्रेस की नाकामी को भी रख रहे है जनता के बीच।
जखोली- निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिह कंडारी अपने नांमाकन के बाद लगातार रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के गाँवो का भ्रमण कर आम जनता से जनसंवाद कर अपने पक्ष मे वोट माँग रहे है साथ भाजपा सरकार की विगत पाँच बर्षो की नाकामी के समंध मे भी सन्देश को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है उन्होंने बताया कि सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान जनता को छलने का काम किया है,जिससे कि आज रुद्रप्रयाग की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। वही आपको बता दे कि रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व काबीना मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं भाजपा से भरत सिंह चौधरी और कांग्रेस से प्रदीप थपलियाल मैदान में है। जिसके चलते अब रूद्रप्रयाग में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है, जिससे स्थिति काफी रोचक नज़र आ रही है।
मातबर सिंह कंडारी ने रविवार को सुमाडी़, सिसौं, कण्डाली, जैली, कुमड़ी, मुसाढुंग, डंगवाल गांव, बड़मा, धरियांज, किरोडा, उतर्सु, डोभा, बिनों और कुड़ी आदि गांव का भम्रण कर चुनाव प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है । किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कंडारी ने ग्रामवासिय से आशीर्वाद प्राप्त किया और स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया। रूद्रप्रयाग की जनता ने एक स्वर में कंडारी को समर्थन देने की बात कहते हुए अपने क्षेत्र के विकास का संकल्प लिया।
कंडारी जी ने कहा कि जनता का प्रेम, उत्साह और उमंग देखकर यह सुनिश्चित है कि लोगों का अब भाजपा-कांग्रेस से भरोसा उठ चुका है , और अब जनता एक अनुभवी व्यक्ति को अपने जनप्रतिनिधि के तौर पर देखना चाहती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग की सेवा के लिए वे जीवन के अन्तिम क्षण तक समर्पित रहेंगे।
मातबर सिंह कंडारी के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, अंकुर रौथाण, ठाकुर गजेंद्र पंवार, होशियार सिंह रावत, लव कंडारी, डॉ. अंकित नेगी, अक्की पंवार, नरेंद्र टम्टा, अन्दीप नेगी, संजय जग्गी, मनोज जग्गी, सुनील नेगी, सुभाष नेगी, आशीष कुमार, मनीष कुमार, विक्की सिंह, हयात कंडारी, ताजबर भारती, जशपाल लाल सहित अनेकों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहें।