मयाली बाजार में ट्रैफिक सिस्टम फेल: बेतरतीब पार्किंग से थम रही रफ्तार, जनता बेहाल।
मुख्य तिराहे पर चालकों द्वारा गलत तरीके से वाहन खड़े करना व दुकानदारों का सड़क तक समान फैला कर रखना जाम का सबसे बड़ा कारण।
मुख्य बाजार मयाली में इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बाजार के दोनों ओर वाहनों के अवैध रूप से खड़े होने के कारण प्रतिदिन घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। आलम यह है कि बसों और छोटे वाहनों की लंबी कतारों के बीच पैदल चलने वाले राहगीरों का बाजार में निकलना भी दूभर हो गया है।
चार पट्टियों का मुख्य केंद्र है बाजार ज्ञात हो कि मयाली बाजार बांगर, सिलगढ़, लस्या और बड़मा जैसी चार प्रमुख पट्टियों का मुख्य व्यापारिक केंद्र है। इस कारण यहाँ प्रतिदिन दर्जनों वाहनों का आवागमन रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य तिराहे पर चालकों द्वारा गलत तरीके से वाहन खड़े करना व दुकानदारों का सड़क तक समान फैला कर रखना जाम का सबसे बड़ा कारण है। बाजार दो हिस्सों में बंटा होने के कारण एक तरफ जाम लगने से पूरी व्यवस्था ठप हो जाती है।
जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने होमगार्डों की तैनाती तो की है, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जखोली में पुलिस चौकी होने के बावजूद मयाली बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए एक भी पुलिस जवान मौजूद नहीं रहता। यदि पुलिस द्वारा गलत पार्किंग करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाती, तो इस समस्या पर काफी हद तक अंकुश लग सकता था।
हैरानी की बात यह है कि मुख्य तिराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनमें गलत तरीके से खड़े वाहनों की फुटेज साफ देखी जा सकती है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा इन कैमरों की फुटेज की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मयाली वासुदेव टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुंडीर ने कहा कि बाजार में यातायात को सुचारू रखने के लिए स्थायी ट्रैफिक पुलिस की नितांत आवश्यकता है। जब तक पुलिस बल मुस्तैद नहीं होगा और चालानी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक जनता को इस जाम का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। स्थानीय व्यापारियों और जनता ने प्रशासन से जल्द से जल्द यहां ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग की है।


