गुप्तकाशी- घास काटते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई महिला, दर्दनाक मौत से गांव में मातम।
गुप्तकाशी। जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत नगर पंचायत गुप्तकाशी से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ नाला वार्ड के ह्यून गांव में मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने गई एक महिला की 33 केवी हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाला वार्ड निवासी 40 वर्षीय विनीता देवी, पत्नी कुशालानंद तिवारी, मंगलवार को अपने मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने गांव के पास ही एक पेड़ पर चढ़ी थीं। इसी पेड़ के बेहद करीब से सोनप्रयाग को जाने वाली 33 केवी की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार, टहनी काटते समय एक डाल टूटकर सीधे हाईटेंशन तार पर जा अटकी। विनीता देवी ने जैसे ही उस टहनी को हटाने का प्रयास किया, वह बिजली के शक्तिशाली करंट की चपेट में आ गईं। करंट इतना भीषण था कि महिला का शरीर पेड़ पर ही बुरी तरह झुलस गया और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। गुप्तकाशी पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे हुए शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला विद्युत करंट की चपेट में आने का है, लेकिन घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद विनीता देवी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के प्रति भी रोष प्रकट किया है। ग्रामीणों का कहना है कि रिहायशी इलाकों और पेड़ों के इतने करीब से गुजरती हाईटेंशन लाइनें हमेशा खतरे का सबब बनी रहती हैं, जिसके कारण आज एक हंसते-खेलते परिवार ने अपनी सदस्य को खो दिया।




